बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर चर्चा तेज है। रणबीर कपूर के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन का रोमांस लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। फिल्म में फवाद खान और अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगे। मगर सबसे ज्यादा चर्चा ऐश और रणबीर के रोमांस की है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि दोनों के बीच कुछ बोल्ड सीन भी फिल्माए गए हैं।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इससे पहले रिलीज हुए दो सॉन्ग में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। शनिवार को सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हुए। इनमें ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। यह फोटो देखकर फैन्स निश्चित रूप से हैरान हो जाएंगे।
ऐश्वर्या एक अंतराल के बाद ऐसे बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। धर्मा प्रोडक्शन और फॉक्स स्टूडियो के बैनर तले यह फिल्म इस दीवाली पर रिलीज होगी। फिलहाल आप इन फोटो का लुत्फ उठाइए।