इस साल ऐश्वर्या राय बच्चन ने कांस से लेकर वॉग वुमेन अवॉर्ड्स तक में शिरकत की। जब इवेंट में ऐश्वर्या आने वाली होती हैं तो लोगों की नजरें उनकी ड्रेस पर होती हैं। कांस में तो ऐश्वर्या की गाउन ने लोगों के होश उड़ा दिए थे।
…तो क्या अब यह फिल्म ‘बाहुबली-2’ को देगी टक्कर
वॉग वुमेन अवॉर्ड्स में भी ऐश्वर्या से इसी तरह की ड्रेस की उम्मीद थी। लेकिन जैसे ही ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर उतरीं, लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। यहां ऐश ब्लैक कलर की फेदर ड्रेस पहनकर पहुंची थीं।जमीन पर लिथड़ती इस ड्रेस को एडजस्ट करने के लिए ऐश्वर्या अपने साथ एक असिस्टेंट भी लाई थीं। जब भी ऐश्वर्या पोज देतीं तो असिस्टेंट उनकी ड्रेस को ठीक करती।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features