बॉलीवुड के फिल्ममेकर करण जौहर अक्सर अपने टीवी टॉक शो कॉफी विद करण में आए मेहमानों की चुटकियां लेने से बाज नहीं आते हैं। लेकिन जब बात अपने पर आती हैं तो चुप्पी साधने में ही समझदारी समझते हैं। लेकिन फिल्मेकर का गुस्सा तब बेकाबू हो गया
बड़ी खबर: अमित शाह के ऊपर अंडा फेक कर पाटीदारो ने जताया विरोध
जब अभिनेत्री कंगना रनौत ने भाई—भतीजावाद को लेकर करण जौहर पर वार किया था। दरअसल बात ये है कि जब कंगना रनौत करण के टॉक शो काफी विद करण में पहुंची तो बातचीत के दौरान भाई—भतीजावाद को लेकर करण पर हमला कर दिया। करण ने शो के दौरान कुछ नहीं कहा। जिसका जवाब करण ने शो के दौरान न देकर बाद में अपना गुस्सा उतारा।
कंगना की बात से गुस्साए करण
लेकिन शो के बाद उन्होंने कंगना की बयानबाजी पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की। करण ने कहा कि, कंगना ने किस आधार पर हमें मूवी माफिया कह दिया। उस दिन वो शो पर आयी थी। तब वो उनकी गेस्ट थी इसलिए उन्होंने जो भी बोला, सुनना पड़ा। लेकिन कंगना की ये बातें सही नहीं है। करण ने आगे कहा कि, ‘क्या मैंने अपने परिवार के सदस्यों को इंडस्ट्री में लांच किया है। मैंने अब तक अपने बैनर से 15 फिल्मकार उतारे हैं जिनमें तरुण, शशांक, शकुन और नित्या जैसे लोग शामिल है। उनके बारे में कोई भी बातचीत नहीं करता है। वरुण, आलिया, सिद्धार्थ तो इंडस्ट्री का अभी केवल एक तिहाई हिस्सा ही हैं।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features