बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल ही में अनुष्का पति विराट के साथ श्रीदेवी के घर पूजा में पहुंती थीं। जिसके बाद वह चर्चा में आ गई। अब अनुष्का और वरुण धवन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसको यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।
इस गंभीर बीमारी के बारे में जानकर हिल गए इरफान खान, कहा- ‘मेरी जिंदगी रहस्य बन गई’
वरुण और अनुष्का की फिल्म ‘सुई धागा-मेड इन इंडिया’ के सेट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। यशराज फिल्म के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में इन दोनों का लुक बेहद अलग है। उनके इस लुक को लेकर काफी चर्चा भी हो रही है।
वायरल तस्वीर में वरुण और अनुष्का गांव के देहाती लुक में नजर आ रहे हैं। फोटो में वरुण साइकिल चलाते नजर आ रहें। वहीं अनुष्का उनकी साइकिल के पीछे बैठी हुई हैं। साइकिल के सीन को शूट करने के लिए वरुण और अनुष्का 10 घंटे तक साइलकिल पर रहे। जिससे यह दोनों काफी थक गए। बताया जा रहा है कि ‘सुई धागा-मेड इन इंडिया’ में वरुण ‘मौजी’ नाम के टेलर का किरदार कर रहे हैं।
इस फिल्म में अनुष्का यानि ‘ममता’ वरुण की सहयोगी टेलर बनी हुई हैं। जो वरुण के कपड़ों पर कढ़ाई करने का काम करती है। खबरों की माने तो फिल्म के सारे किरदार गावों से जुड़े हुए होंगे, इसलिए फिल्म में हर किरदार को देहाती लुक में रखा गया हैं।
‘सुई धागा-मेड इन इंडिया’ फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया कर रहे हैं, जबकि मनीष शर्मा फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म यशराज फिल्म के बैनर तले बनाई जा रही है। इस फिल्म के 28 सितंबर को रिलीज होने की संभावना है।