मेले का नाम आते ही लाइट, झूले और तरह तरह के पकवान जहन में आ जाते हैं. लेकिन एक ऐसा मेला भी है जहां दुनिया भर से हजारों जोड़े सिर्फ संबंध बनाने के मकसद से पहुंचते हैं.यह भी पढ़े:> अभी-अभी: BJP को लगा बड़ा झटका इस बड़े नेता ने पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा…
हर साल नेवादा रेगिस्तान के ब्लैक रॉक सिटी में बर्निंग मेन महोत्सव मनाया जाता है. इस मेले में शामिल होने के लिए लोग दूर दूर से पहुंचते हैं. लेकिन यहां आने के लिए किसी तरह की फीस अदा नहीं करनी होती, बल्कि यहां एंट्री करने के लिए बस आपके पास एक पार्टनर होना जरुरी है.
इस मेले में 5,000 से अधिक जोड़े आते हैं. जिनके लिए खास व्यवस्था की जाती है. यहां कई गुंबद नुमा छोटे- छोटे तम्बू बने होते हैं. इन तंबुओं में फ्री बेड, फ्री तौलिए, फ्री चादर और कुशन भी मौजूद होते हैं.
खास बात ये है कि यहां किसी को किसी तरह की रोक टोक नहीं होती और हर कोई अपने लिए नए पार्टनर की तलाश कर सकता है.
इस मेले में एंट्री तो पार्टनर के साथ होती है लेकिन अंदर जाकर आप पार्टनर बदल भी सकते हैं. खास बात ये है कि दुनिया में इस तरह के मेले का क्रेज बढ़ने लगा है और लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचने लगे हैं.