अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की कहानी जल्द ही रुपहले पर्दे पर नजर आने वाली है. बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ‘हसीना द क्वीन ऑफ मुंबई’ नाम की इस फिल्म में हसीना का किरदार निभा रही हैं. वैसे आखिर कौन थीं हसीना और आखिर क्यों उनकी जिंदगी पर बन रही है फिल्म?मां को इस हालत में देख बेटे से रहा नहीं गया- और फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला था….
हसीना पारकर दाऊद की बड़ी बहन थीं, जिनका जुलाई 2014 में हार्ट अटैक से निधन हो गया था. वह 1991 के गैंगवार से चर्चा में आईं थी. लेखक हुसैन जैदी ने अपनी किताब ‘माफिया क्वीन’ में हसीना के बारे में कई खुलासे किए हैं. कहा जाता है हसीना का दक्षिण मुंबई के कई इलाकों में अच्छा खासा दबदबा था और उनकी मर्जी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता था. हसीना को हसीना आपा और अंडरवर्ल्ड क्वीन के नाम से जाना जाता था.