टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए रिलायंस ने 1 सितंबर को अपनी सर्विस को शुरू किया था। 31 दिसंबर तक यूजर्स को फ्री सर्विस दी जानी थी लेकिन कंपनी ने इसे बढ़ाकर 31 मार्च 2017 तक बढ़ा दी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्च के बाद जियो के पोस्टपे़ ग्राहकों को बिल का भुगतान करना पड़ सकता है। ऐसे में अब आपके दिल में ये सवाल आ रहा होगा कि आपकी सिम पोस्टपेड है या प्रीपेड।
बड़ी खबर: पीएम मोदी मजबूरन कर सकते हैं दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक
ऐसे लगाएं पता
- इस बात का पता लगाने के लिए ये बात जरूरी है कि आपके स्मार्टफोन में MYJIO एप हो। इस एप को एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टॉल करें।
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर “welcome to your digital life.” लिखा दिखाई देगा, अब Skip Sign In पर क्लिक करें।
- अगले स्टेप में आपको जियो अकाउंट की पूरी डीटेल आ जाएगी।
- अगर सबसे ऊपर लिखा Balance लिखा आता है तो आपका सिम प्रीपेड है।
- अगर आपकी जियो ऐप में Balance की जगह Unbillied Amount लिखा है तब आपका जियो सिम पोस्टपेड है।