तेज़ी से बदलते आज के जमाने में लोग एक दूसरे की तरफ बहुत जल्दी आकर्षित हो जाते हैं और उन्हें प्यार का अहसास होने लगता है. लेकिन कई बार यह सिर्फ अट्रैक्शन ही होता है जिसे लोग प्यार समझ बैठते हैं. अगर आपको भी किसी के प्रति ऐसी फीलिंग्स आ रही है और आप अब तक यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आप उससे वाकई प्यार करते हैं तो, अपने प्यार का इज़हार करने से पहले अपने आप से पूछें ये सवाल…इन रंगोली डिजाइंस से आज आप जगमगा सकती है अपना घर
प्यार का रिश्ता बहुत ही खूबसूरत रिश्ता होता है लेकिन, अपने प्यार का इज़हार करने से पहले आपको यह जान लेना बहुत जरूरी है कि वह आपके काबिल है भी या नहीं. क्या आपका पार्टनर आगे भी आपको वही प्यार और सम्मान दे पायेगा जिसकी आपको चाह है? आपको अपने होने वाले पार्टनर की खूबियों और समानताओं के अंतर को अच्छे से समझना होगा, इससे आपका रिश्ता बेहतर बनेगा.
सबसे पहले तो आपको खुद से यह पूछना होगा क्या वाकई आप उसे चाहने लगे हैं? क्योंकि अक्सर रिश्ते जरूरत पड़ने पर बनते हैं और सिर्फ जरूरत के लिए ही बनते हैं. तो आप इस बात को अच्छे से समझ लें कि जिससे आप अपने प्यार का इज़हार करने जा रहें हैं, उसे आप सच में प्यार करते हैं या नहीं.
इसके अलावा आपको अपने आप से यह भी पूछना चाहिए के आप इस रिश्ते को कहां तक ले जा पाएंगे. प्यार में बंधने से पहले आप खुद से यह सवाल पूछें के आप उस प्यार के काबिल हैं भी या नहीं. और आप वो जिम्मेदारी निभा पाएंगे जो इस रिश्ते में पड़ने के बाद निभानी पड़ती है.
आपको यह भी जानना जरूरी है कि जितनी अहमियत आप आपने पार्टनर को देते हैं क्या वह भी उतनी ही अहमियत आपको देता है? आप जो महसूस कर रहे हैं आपका पार्टनर भी वैसा ही महसूस करता है? अगर आप अपने रिश्ते को आगे ले जाना चाहते हैं तो आपको इन बातों को सुनिश्चित करना जरूरी है. प्यार का इज़हार करने से पहले आपको अपने पार्टनर से भावात्मक रूप से जुड़ना होगा तभी आपका साथ हमेशा कायम रहेगा.