एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की लाडली बेटी अदिरा के दूसरे बर्थडे पर एक शानदार पार्टी रखी थी। इस पार्टी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटी पहुंचे। इस मौके पर रानी मुखर्जी ने यशराज स्टूडियो में पार्टी रखी थी।पार्टी में कई सेलिब्रेटी पहुंचे लेकिन सबका ध्यान खींचा एक्ट्रेस करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान ने। तैमूर अपनी मां करीना, मौसी करिश्मा और नानी बबिता के साथ दिखाई दिए। इस पार्टी की तस्वीरें करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की।
विराट-अनुष्का की शादी की शुरू हुई रस्में, देखे वेन्यू की ये शानदार तस्वीरें
बर्थडे पार्टी में तैमूर और आदिरा के साथ-साथ करण जौहर के जुड़वा बच्चे रूही और यश के साथ मस्ती के मूड में नजर आए। करण ने इन तीनों की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमे उन्होंने लिखा है ‘तीनों की नई दोस्ती का आगाज’। इस साल 20 दिसंबर को तैमूर एक साल के हो जायेंगे जिसके लिए मां करीना गेटटुगेदर प्लान कर रही हैं।