परिवार के साथ क्रिसमस मनाने के बाद करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ न्यू ईयर मनाने हर साल की तरह स्विटजरलैंड चले गए हैं. वहां से तीनों की एक तस्वीर सामने आई है, जहां तैमूर बर्फ एन्जॉय करते हुए दिख रहे हैं.
शाहरुख से कम नहीं बेटे अबराम का टशन, शर्टलेस फोटो हुई वायरल….
तैमूर की सारी तस्वीरों की तरह यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इंटरनेट पर इस तस्वीर को बहुत शेयर किया जा रहा है.
आपको बता दें कि 20 दिसंबर को तैमूर 1 साल के हो गए. उनका बर्थडे पटौदी पैलेस में सेलिब्रेट किया गया था. बर्थडे में करीना, सैफ के अलावा करिश्मा कपूर, रणधीर कपूर, बबिता, शर्मिला टैगौर, अमृता अरोड़ा शामिल हुई थीं.
क्रिसमस पर तैमूर अपने मम्मी-पापा के साथ शशि कपूर के घर लंच पर भी देखे गए थे.
फिल्मों की बात करें तो करीना अगले साल ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आएंगी. वहीं, सैफ ‘कालाकांडी’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features