इन दिनों बॉलीवुड में इंडियन एयर फोर्स पर काफी फिल्में बनने लगी है. उरी,गुजन सक्सेना ये वो फिल्में हैं, जो एयर फोर्स के जज्बे को दिखाती है. ऋतिक और दीपिका की फिल्म फाइटर जनवरी में भारत में रिलीज होगी. इसी बीच तेलुगु स्टार वरुण तेज की फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन भी बड़े पर्दे पर जल्द ही दिखाई देगी.
वरुण तेज के साथ ऑपरेशन वैलेंटाइन में मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी.ऑपरेशन वैलेंटाइन 16 फरवरी 2024 को रिलीज होने जा रही है. ऑपरेशन वैलेंटाइन देशभक्ति से पूर्ण और फुलऑन एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म है.जिसमें हमारी वायुसेना के हीरों फ्रंटलाइन पर चुनौतियों का सामना करते हुए दिखाई दे रहे है.
ऑपरेशन वैलेंटाइन का टीजर भी आ गया है. जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है. अब देखने वाली बात ये होगी, फिल्म कितना कमाल करके दिखा पाती है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features