ऑफर्स में खरीदें Infinix Note 40 Pro रेसिंग एडिशन

इंफिनिक्स ने कुछ दिन पहले ही Infinix Note 40 सीरीज का रेसिंग एडिशन भारत में लॉन्च किया है। अब सीरीज के प्रो मॉडल के लिए फ्लिपकार्ट पर सेल लाइव हो चुकी है। फोन को शुरुआती सेल में बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। इसके 256GB वेरिएंट को सेल में खरीदने का अच्छा मौका है। इसमें क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं और क्या ऑफर्स मिल रहे हैं। यहां बता रहे हैं।

ऑफर्स में खरीदें Infinix Note 40

Infinix Note 40 प्रो के रेसिंग ग्रे 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीदते वक्त फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। डेबिट व क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करने पर 2000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा। सभी बैंकों के कार्ड्स पर 1000 रुपये की छूट मिल रही है। इस पर 12,300 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। हालांकि इसके लिए फ्लिपकार्ट की टर्म एंड कंडिशन को पूरा करना अनिवार्य है।

108MP का बैक कैमरा

स्मार्टफोन के बैक पैनल पर OIS सपोर्ट के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। 2MP+2MP सेंसर इसमें दिए गए हैं। सेल्फी के फोन में 32MP कैमरा दिया गया है। इसमें एआई कैम, प्रोट्रेट, सुपर नाइट, एआर शॉट और शॉट वीडियो जैसे फीचर दिए गए हैं। बैक कैमरा 3X ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है।

बैटरी, चार्जिंग और OS

नोट 40 प्रो 5जी में 5G में 100 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 4,600 एमएएच की बैटरी है। फोन 20W की वायरलेस मेगसेफ चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 14 पर बूस्ट करता है।

डिस्प्ले

स्मार्टफोन में 6.78 इंच की फुल HD+ LTPS कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजॉल्यूशन 2436 x 1080 पिक्सल है। ब्राइट डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1,300 निट्स की है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com