आज के समय में ज्यादातर महिलाएं ऑफिस में काम करती हैं. अक्सर सुबह सुबह ऑफिस जाने की जल्दी में उन्हें यह समझ में नहीं आता कि वो अपने बालों में कौन सी हेयर स्टाइल बनाएं. अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रही हैं तो आज हम आपको एक ऐसे आसान हेयर स्टाइल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सिर्फ 5 मिनट में बन जाएगी. ये हेयर स्टाइल देखने में बहुत सुंदर लगती है और आपके ऑफिस के लुक के साथ मैच भी करती है.
1- अपने बालों में हेयर स्टाइल बनाने से पहले बालों पर एंटी हीट क्रीम लगा ले. जिससे आपके बाल डैमेज ना होने पाएं.
2- अब अपने बालों में एक पोनीटेल बनाएं. अब अपने बालों को कुछ भागों में बांट लें. अब बालों के हिस्सों को हॉट रॉड से कर्ल करें. जब आपके पूरे बाल कर्ल हो जाएं, तो उन्हें स्प्रे करें.
3- स्प्रे करने से आपकी हेयर स्टाइल ख़राब नहीं होगी और आपके बाल देर तक ऐसे ही बने रहेंगे.
4- अब धीरे से पोनीटेल को खोल लें, और अपने बालों को उंगलियों से सेट करें.