ऑलराउंडर सोफी डिवाइन (Sophie Devine) को न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. वो एमी सटरवेट (Amy Satterthwaite) की जगह लेंगी जो मातृत्व अवकाश से लौटने के बाद उप कप्तान की भूमिका निभाएंगी. न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने प्रेस रिलीज में कहा, ‘सोफी डिवाइन व्हाइट फर्न्स (न्यूजीलैंड महिला टीम) की कप्तान होंगी जबकि एमी सटरवेट मातृत्व अवकाश से लौटने के बाद उप कप्तान की भूमिका निभाएगी.’
डिवाइन को पिछले सीजन में अंतरिम तौर पर न्यूजीलैंड महिला टीम की कप्तानी सौंपी गयी थी. कप्तान के तौर पर उनके शानदार प्रदर्शन से उन्हें पूर्णकालिक कप्तान बना दिया गया. इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक न्यूजीलैंड की तरफ से 105 वनडे और 91 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने इन दोनों प्रारूपों में 4,954 रन बनाने के अलावा 158 विकेट भी लिए हैं.