ऑल-टाइम XI टीम के कप्तान के मामले में ओझा ने एमएस धोनी की जगह रोहित शर्मा को चुना
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के लिए फैंस तैयार हैं। टीमों ने भी इसको लेकर तैयारी शुरु कर दी है। इस साल टी20 लीग का 16वां सीजन खेला जाएगा। टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही एक नई बहस छिड़ गई है। कुछ पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने मिलकर आईपीएल की सर्वकालिक प्लेइंग इलेवन बनाई है। इसमें विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जब टीम का कप्तान चुनने की बात आई, तो सभी एक्सपर्ट्स की राय अलग हो गई।
पूर्व खिलाड़ियों के बीच वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा और महान खिलाड़ी एमएस धोनी को लेकर चर्चा का विषय बन गया। दरअसल, प्रज्ञान ओझा , रॉबिन उथप्पा , आकाश चोपड़ा , सुरेश रैना , आरपी सिंह, पार्थिव पटेल जैसे पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने Jio Cinema के एक शो में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने ऑल-टाइम XI चुनने के लिए खिलाड़ियों का चुनाव किया।