ऑस्ट्रेलियाई कहर से परेशान भारतीय बल्लेबाजों को बारिश ने बचाया, समय से पहले खत्म हुआ खेल

ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में टीम इंडिया एक बार फिर परेशानी में है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उसे जमकर परेशान किया है और रन बनाना मुश्किल कर दिया। हालांकि, बारिश के कारण मेहमान टीम को थोड़ी राहत मिली। बारिश ने मैच के तीसरे दिन सोमवार को लगातार दखल दिया और फिर आखिरकार समय से पहले दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी गई। भारत ने दिन का अंत अपनी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 51 रनों के साथ किया। अगर बारिश नहीं आती तो भारत के और ज्यादा विकेट गिर सकते थे। टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 394 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। उसके लिए ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतक जमाए। हेड ने 152 और स्मिथ ने 101 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा एलेक्स कैरी ने 71 रनों की पारी खेल टीम को मजबूत स्कोर दिया। भारत के लिए तरफ से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट अपने नाम किए। शुरू से किया बारिश ने परेशान ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत सात विकेट के नुकसान पर 405 रनों के साथ की थी। बुमराह ने मिचेल स्टार्क को आउट कर मेजबान टीम को दिन का पहला झटका दिया। स्टार्क सिर्फ 18 रन ही बना सके। इस बीच कैरी ने अपना अर्धशतक पूरा किया। फिर बारिश आ गई। कुछ देर खेल रुका रहा। बारिश रुकने के बाद दोबारा खेल शुरू हुआ। मोहम्मद सिराज ने नाथन लियोन को दो रनों के निजी स्कोर पर आउट कर उनकी पारी का अंत किया। इसके बाद आकाशदीप ने एलेक्स कैरी को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई पारी समेट दी। उन्होंने 88 गेंदों का सामना कर सात चौके और दो छक्के मारे। भारत को लगे शुरुआती झटके उम्मीद थी कि ब्रिस्बेन में भारतीय बल्लेबाज रन करेंगे, लेकिन टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया। मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर यशस्वी को आउट किया। पहली गेंद पर यशस्वी ने चौका मारा और फिर अगली गेंद पर आउट हो गए। स्टार्क ने ही अपने अगले ओवर में शुभमन गिल की पारी का अंत किया। गिल भी एक रन ही बना सके। विराट कोहील मैदान पर आए तो उम्मीदें लेकर, लेकिन निराश कर चले गए। जोस हेजलवुड ने उन्हें अपना शिकार बनाया। हेजलवुड की ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद को कोहली ने ड्राइव करना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में गई और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने उनका कैच लपका। भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 22 रन था तभी बारिश आ गई और फिर खेल रोकना पड़ा। यहां लंच का एलान कर दिया गया। इसके बाद जब मैच शुरू हुआ तो दो-तीन ओवरों के अंतराल में तीन बार बारिश ने खेल रोका। इसके बाद भारत ने ऋषभ पंत का विकेट खो दिया जो पैट कमिंस का शिकार बने। भारतीय पारी के 15वें ओवर में फिर इंद्रदेव बरसे और मैच रुका। इसके बाद मैच शुरू नहीं हो सका और दिन का खेल खत्म करने का एलान कर दिया गया।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com