ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ऐसे बनाया बॉल टेंपरिंग का प्लान, जूनियर को बनाया मोहरा

गेंद से छेड़छाड़ के मामले ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को न सिर्फ शर्मसार किया, बल्कि कंगारुओं की खेल भावना को दागदार बना डाला. आईसीसी ने स्टीव स्मिथ और कैमरन बेनक्रॉफ्ट को सजा सुना दी , लेकिन इस मामले में ये सिर्फ दो खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि टीम कई शीर्ष प्लेयर्स के शामिल होने की बात सामने आ रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉल टेंपरिंग का प्लान ड्रेसिंग रूम के अंदर बना. टेंपरिंग की ‘योजना’ को कप्तान स्टीव स्मिथ डेविड वॉर्नर, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने अंतिम रूप दिया. इस प्लान में कोच डेरेन लेहमन ने भी खिलाड़ियों का साथ दिया. 

सभी ने बॉल टेंपरिंग का मोहरा टीम के युवा खिलाड़ी बेनक्रॉफ्ट को बनाया. तय किया गया कि मैच के दौरान बेनक्रॉफ्ट चिपचिपी पीली टेप के खुरदरे हिस्से से गेंद के आकार को खराब करेंगे. बेनक्रॉफ्ट जैसा अनुभवहीन खिलाड़ी अपने सीनियर्स के कहने में आ गया. शायद यह सोचकर बेनक्रॉफ्ट को इस काम में लगाया गया कि पकड़े जाने पर उसे ही सजा मिलेगी.

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com