मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज के लिए टीम का चयन मंगलवार को किया जाएगा। कुछ हैरानी भरे फैसले नहीं होते हैं तो फिर चयनकर्ताओं का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की आगामी सीरीज के लिए उसी 16 सदस्यीय टीम को बरकरार रखने की संभावना है जिसने सोमवार को बांग्लादेश को एकमात्र टेस्ट में मात दी।

डॉन ब्रैडमैन और तेंदुलकर को पछाड़ विराट कोहली ने रचा इतिहास
इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज के दौरान चोटिल हुए बंगाल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ चुने गए चार सदस्यीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को बरकरार रखा जा सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए शुरू में टीम में चुने गए लेग स्पिनर अमित मिश्रा के चोटिल होने पर उनकी जगह चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को दी गई थी, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बनाए रखने की उम्मीद है।
स्टीव स्मिथ की अगुआई में ऑस्ट्रेलियाई टीम सोमवार को यहां पहुंची। वह चार टेस्ट की सीरीज से पहले हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली भारत ए के खिलाफ 17 से 19 फरवरी तक ब्रेबोर्न स्टेडियम में अभ्यास मैच खेलेगी।
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट 23 फरवरी से पुणे में खेला जाएगा। बाकी तीन टेस्ट बेंगलुरु (चार से आठ मार्च), रांची (16 से 20 मार्च) और धर्मशाला (25 से 29 मार्च) में होंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features