बड़ी खबर: इन विरोधियों ने भी दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई!
जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया के लिए 21 ओवर में 164 रन बनाना मुश्किल लक्ष्य नहीं था, लेकिन टीम इंडिया के सीमित ओवर के स्पेशलिस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना करना आसान काम नहीं था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कसी हुई गेंदबाजी करने के साथ-साथ बेहतरीन फील्डिंग करके अपने आप को इस लिस्ट में शामिल करा लिया। 23 वर्षीय बुमराह ने पहले चार ओवर के अपने कोटे में 5 की इकॉनमी से सिर्फ 20 रन खर्च किए और डेब्यू करने वाले ओपनर हिल्टन कार्टराइट (1) को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ का दर्शनीय कैच लिया। बुमराह ने शुरुआती ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को शॉट खेलने का मौका नहीं दिया। यही हाल अंत में भी जारी रहा।
कुलदीप यादव
‘चाइनामैन’ का सामना करना ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं था और इस बात के संकेत कंगारू कप्तान स्मिथ मैच से पहले ही दे चुके थे। कुलदीप यादव ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया के दो घातक बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर ने 4 ओवर के अपने कोटे में 33 रन खर्च किए और दो महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल की। 22 साल के कुलदीप ने पहले विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर (25) और फिर ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (3) को अपना शिकार बनाया।
युजवेंद्र चहल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वन-डे में टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल ही रहे। लेग स्पिनर ने अपने 5 ओवर के कोटे में 30 रन देकर तीन कंगारू बल्लेबाजों का शिकार किया। 27 वर्षीय चहल ने घातक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (39), मैथ्यू वेड (9) और पैट कमिंस (9) को पवेलियन भेजा। चहल की फिरकी का कमाल ही था कि कप्तान विराट कोहली ने उन पर भरोसा जताते हुए 5वां ओवर कराया।
एमएस धोनी
इनकी उम्र जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे ये और खतरनाक रूप लेते जा रहे हैं। वर्ल्ड के बेस्ट फिनिशर का टैग अपने पास रखने वाले एमएस धोनी ने रविवार को इसे बखूबी साबित किया। माही ने 88 गेंदों में 4 चौको और दो छक्को की मदद से 79 रन की पारी खेली। अपने दूसरे घर में धोनी की बल्लेबाजी का कमाल ये था कि उन्होंने अर्धशतक जमाने तक केवल एक चौका जमाया था जबकि इसके बाद उन्होंने अंतिम दो-तीन ओवरों में बाकी की बाउंड्री हासिल की। इसके बाद धोनी ने एक स्टंपिंग और दो कैच लेकर अपने व फैंस के लिए मैच बेहद स्पेशल बना दिया।
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या तो टीम की जीत के प्रमुख हीरो रहे। उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 83 रन की लाजवाब पारी खेली और फिर दो विकेट चटकाए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एडम जम्पा द्वारा किए पारी के 37वें ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े। उन्होंने केवल 66 गेंदों में 5 चौको व 5 छक्को की मदद से 83 रन बनाए। पांड्या ने 87 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी मेजबान टीम को संकट की स्थिति से उबारा और एमएस धोनी के साथ छठे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी करके टीम की वापसी कराई। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में भी अपना जौहर दिखाया और चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए। भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बनने की राह पर अग्रसर पांड्या ने कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ (1) और ट्रेविस हेड (5) का शिकार किया। मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए पांड्या को मैन ऑफ द मैच चुना गया।