
शुरूआत में टीम में चुने गए लेग स्पिनर अमित मिश्रा के चोटिल होने के कारण उनकी जगह टीम में गेंदबाज कुलदीप यादव को शामिल किया है और उन्हें भी टीम में बनाये रखने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया भी भारत दौरे के लिए स्पिनरों के बड़ी फौज लेकर भारत के दौरे पर आ रहा है।
डॉन ब्रैडमैन और तेंदुलकर को पछाड़ विराट कोहली ने रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मैच 23 फरवरी से पुणे में खेल जाएगा। जबकि बाकी तीन टेस्ट बेंगलुरू (चार से आठ मार्च), रांची (16 से 20 मार्च) और धर्मशाला (25 से 29 मार्च) में होंगे। सुबह 10 बजे ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ और हेड कोच मुंबई स्थित क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
इस दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलिया काफी बेताब नजर आ रही है और उसने अभी से ही दुबई में तैयारियां करनी शुरु कर दी है। भारत के लिए सबसे बड़ी समस्या मिचेल स्टार्क बन सकते हैं। इसके अलावा टीम इंडिया को डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की चुनौती से भी पार पाना होगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features