ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्टार क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी वाइफ कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) और नन्हीं बेटियां भी इस काम में उनका साथ निभाती हैं. वॉर्नर की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी जिसे देखकर हर कोई ठहाके लगाने पर मजबूर हो जाएगा.
वॉर्नर ने पहने वाइफ की बिकिनी
27 अप्रैल 2020 को कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) ने एक बेहद फनी फोटो शेयर की है जिसमें वो और उनके पति डेविड वॉर्नर (David Warner) क्रॉस ड्रेसिंग (Cross-dressing) में नजर आ रहे हैं.
कैंडिस ने कैप्शन में लिखा, सोमवार को हमनें कपड़ों की अदला-बदली की. डेविड मेरी पुरानी रेसिंग कॉस्ट्यूम (Racing Costume) में अच्छे लग रहे हैं. ये चैलेंज मजेदार है. कैडिस भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की जर्सी में नजर आ रही है.
प्रोफेशनल सर्फर हैं वॉर्नर की पत्नी
गौरतलब है कि क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) की पत्नी कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) ऑस्ट्रेलिया (Australia) की प्रोफेशनल सर्फर हैं (Surfer) हैं. यही वजह वो इस खास तरह की बिकिनी (Bikini) पहनती हैं, जिसे रेसिंग कॉस्ट्यूम (Racing Costume) या सर्फिंग सूट (Surfing Suits) कहा जाता है.