हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन और रोहित शर्मा व अजिंक्य रहाणे के अर्धशतकों की मदद से टीम इंडिया ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वन-डे में 3-0 से हराकर पांच मैचों की सीरीज अपने नाम की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया आईसीसी वन-डे रैंकिंग में नंबर-1 स्थान पर पहुंची। आरोन फिंच के शतक पर पानी फिरा और ऑस्ट्रेलिया को विदेश में लगातार 11वें वन-डे में शिकस्त झेलना पड़ी।आज से मिशन गुजरात पर राहुल गांधी, द्वारका मंदिर से करेंगे अभियान की शुरुआत..
मैच के बाद मैन ऑफ द मैच हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘टीम इंडिया की जीत में योगदान देकर अच्छा महसूस हो रहा है। मेरी कोशिश मैच खत्म करने की थी, लेकिन इसमें असफल रहा। बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आने के मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता था। मैंने बाएं हाथ के स्पिनर को अपना निशाना बनाया था। जब मैंने छक्के जमाए, तभी सोचा कि डॉट्स गेंद भी खेल सकता हूं। मैंने हर तरह से टीम के लिए योदन देने का प्रयास किया। मैं और अच्छा करना चाहता था क्योंकि सुधार की हमेशा गुंजाइश होती है।’
सीरीज जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हम जानते थे कि दो से तीन विकेट जल्दी निकालने के बाद हम दमदार वापसी कर सकते हैं। मुझे लगा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 35-40 रन से पिछड़ गयी। इससे हमारा काफी विश्वास बढ़ा। मुझे लगा कि इस पिच पर 300-340 रन बन सकते हैं। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी वापसी कराई। यह इस टीम की खासियत है। मुश्किल परिस्थितियों से उबरते हुए हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन करना जानती है। रिस्ट स्पिनर्स को समर्थन देना जरुरी है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘रोहित और रहाणे ने अच्छी शुरुआत दिलाई, फिर हार्दिक पांड्या ने बढ़िया बल्लेबाजी की। जब वो बल्लेबाजी करते हैं तो वो ही जानते हैं कि कैसे खेलना है। पांड्या स्टार हैं। उनके पास अच्छी बल्लेबाजी की क्षमता है और गेंद व फील्डिंग में भी वो बेहतर हैं। हम ऐसे खिलाड़ी का पिछले पांच से छह वर्ष से इंतजार कर रहे थे। हमें विस्फोटक ऑलराउंडर की कमी खल रही थी और पांड्या ने वो कमी पूरी की है। टीम इंडिया के लिए वो बेहतरीन खिलाड़ी हैं और मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’
बकौल विराट कोहली, ‘हमे जो भी मौका मिले, उसमें बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। टीम के 15 खिलाड़ी हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तैयार रहते हैं। मैं जानता हूं कि हर बार ऐसा नहीं हो सकता, लेकिन हमारी मानसिकता ऐसी बनाई है। सीरीज जीत के लिए पूरी टीम को श्रेय जाता है, लेकिन ये यात्रा आखिरी मैच के साथ ही खत्म होगी।’
सचिन तेंदुलकर समेत दिग्गज क्रिकेटरों ने टीम इंडिया को दी बधाई
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘मुझे लगा था कि हमने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन अंत में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और हम पिछड़ गए। हमारे बल्लेबाज बाउंड्री ही नहीं हासिल कर सके। 330 से अधिक का स्कोर होता तो मैच का नतीजा कुछ और होता, लेकिन पूरा श्रेय भारत को जाता है। हार्दिक ने शानदार प्रदर्शन किया और रोहित व रहाणे ने भी उम्दा बल्लेबाजी की।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे ख्याल से फिंच ने बेहतरीन वापसी की, उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। पिच दोनों टीमों के लिए 35 ओवर तक एक जैसी थी। अंत में ये थोड़ा धीमे पड़ने लगी थी। हम बाउंड्री नहीं निकाल सके, जिसका मलाल है और हमें इसकी सख्त जरुरत थी।
(टीम इंडिया की जीत बेहद आसान नजर आई, लगातार 9 मैच जीतना बड़ी उपलब्धि है, इसे 11 तक पहुंचाए, ब्लूवॉश सीरीज हो)
(सीरीज जीत बेहतरीन तरीके से, रोहित, रहाणे और पांड्या का शानदार प्रयास, शुभकामनाएं)
(वन-डे में लगातार 9 जीत और स्टाइल के साथ सीरीज जीती, भारत को पूर्ण परफॉरमेंस के लिए बधाई, हार्दिक, रोहित और अजिंक्य का शानदार प्रदर्शन)
(मोटी महिला ने अभी होलकर स्टेडियम में एंट्री की है, गेमओवर 3-0, भारत का शानदार प्रदर्शन)
(बड़ी जीत लड़कों, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, शानदार जीत टीम इंडिया, रोहित, रहाणे और हार्दिक की टॉप क्लास पारियां, 5-0 का अंतर करो)
(शानदार सीरीज जीत के लिए बधाई टीम इंडिया, रोहित, रहाणे और हार्दिक की जानदार 70 रन की पारी, पूरे मैच में लाजवाब प्रदर्शन)
(शानदार जीत लड़कों, बेहतरीन, सीरीज जीतने का शानदार तरीका, रोहित, रहाणे, पांड्या और मनीष पांडे की अच्छी बल्लेबाजी)