टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच शुरू होने से पहला बड़ा बयान दिया है। कोच कुंबले का कहना है कि विराट की अगुवाई वाली मौजूदा युवा टीम आत्म निर्भर बन चुकी है और मैदान के अंदर व बाहर की चुनौतियों से काफी हद तक बिना किसी सलाह खुद सामना करने की क्षमता रखती है।
कुंबले ने कहा, ‘मुझे पिछले दस महीनों में इस युवा टीम के साथ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। ये देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि ये टीम तेजी से आगे बढ़ रही है, वे खुद स्थिति को समझते हैं और समाधान निकाल लेते हैं। आप खुद भी चाहते हैं कि टीम आत्म निर्भर हो और हर बार सलाह के लिए किसी को न ढूंढे।’
कुंबले ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने अब तक के कोचिंग कार्यकाल में प्रयास किया है कि वो इसी प्रकार का माहौल बनाएं। कुंबले ने कहा, ‘मैंने एक ऐसा माहौल बनाने का प्रयास किया है जहां खिलाड़ी मैदान के अंदर हो या बाहर वे चीजों का समाधान खुद निकाल सकें।’ इसके अलावा कुंबले ने कुछ खिलाड़ियों की भी तारीफ की। उन्होंने सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले अश्विन व कप्तान विराट की भी जमकर तारीफ की। गौरतलब है कि कुंबले के कोच बनने के बाद से भारतीय टीम के प्रदर्शन में अच्छा इजाफा देखने को मिला है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features