ओखी तूफान का असर गुजरात के बाद अब राजस्थान में देखने को मिल रहा है। गुजरात के समुद्री तट से टकराने के बाद अब तूफान का असर राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश और तापमान में गिरावट के तौर पर दिख रहा है। कोटा सहित राजस्थान के कई जिलों में आज सुबह से ही हल्की बारिश का दौर प्रारंभ हो गया है। वहीं राजधानी जयपुर में भी बीती रात हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद तापमान में तीन—चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने कुछ दिन पूर्व ही बारिश और सर्दी बढ़ने की संभावना व्यक्त की थी।
मौसम विभाग के अनुसार ओखी तूफान का असर अगले 48 घंटों तक रहने की संभावना है। इसके बाद मौसम साफ हो सकता है। जयपुर सहित राज्य के कई जिलों में बीते दो दिनों से बादलों ने डेरा जमाया हुआ। जिसके बाद से ठिठुरन भरी सर्दी में बढ़ गई है। वहीं मावठ के बाद किसानों के चेहरे खिल गए है। किसानों को उम्मीद है कि मावठ के चलते फसलों को काफी फायदा होगा।