ओखी तूफान की चपेट में आए लक्षद्वीप का दौरा करने के लिए रवाना हुए PM मोदी...

ओखी तूफान की चपेट में आए लक्षद्वीप का दौरा करने के लिए रवाना हुए PM मोदी…

ओखी तूफान की चपेट में आए लक्षद्वीप का दौरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवाना हो गए हैं। पीएम यहां प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।पिछले पखवाड़े दक्षिण भारत में आए ओखी तूफान में लापता 600 से ज्यादा मछुआरों का पता नहीं चल पाया।ओखी तूफान की चपेट में आए लक्षद्वीप का दौरा करने के लिए रवाना हुए PM मोदी...राहुल गांधी ने मानी अपनी हार, गुजरात-हिमाचल प्रदेश के लोगों का दिया धन्यवाद

वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि लापता मछुआरों में 433 तमिलनाडु और 186 केरल के थे।

अधिकारी ने बताया कि हालांकि दोनों राज्यों ने लापता लोगों की अब तक अंतिम सूची नहीं सौंपी। साथ ही लापता मछुआरों के बारे में घर-घर जाकर तहकीकात की गई। अधिकारी ने बताया कि तटीय इलाकों में जब ओखी पहुंचा था, उससे पहले मछुआरे गहरे समुद्र में अपनी नौकाओं और छोटी नौकाओं में मछलियां पकड़ने निकले हुए थे। सबसे ज्यादा चिंता उन मछुआरों को लेकर है, जो छोटी नौकाओं में निकले थे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com