ओडिशा के झारसुगुड़ा पहुंचे पीएम मोदी, राज्य को देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा के झारसुगुड़ा पहुंचे हैं। जहां वे कई क्षेत्रों में 60,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों के अनुसार, ये प्रोजेक्ट विकास, रोजगार और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में मदद करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इन योजनाओं में सड़क, रेलवे, औद्योगिक क्षेत्र और सामाजिक विकास से जुड़े कई प्रोजेक्ट शामिल हैं।

राज्यपाल और सीएम माजी ने किया पीएम मोदी का सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झारसुगुड़ा में राज्यपाल डॉ. हरिबाबू कंभमपति और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सम्मानित किया, जहाँ वह 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

ओडिशा दौरे को लेकर पीएम मोदी का ट्वीट
वहीं अपने इस दौरे से पहले पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- 50,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन करने के लिए ओडिशा के झारसुगुड़ा में रहूंगा। एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में, पूरे भारत में 97500 से अधिक दूरसंचार टावर चालू किए जाएंगे। ये स्थानीय तकनीकों का उपयोग करके बनाए गए हैं और दूरदराज के इलाकों, सीमावर्ती इलाकों और माओवाद से प्रभावित क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगे। पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- शुभारंभ या शिलान्यास की जा रही अन्य परियोजनाएं रेल संपर्क, आईआईटी के बुनियादी ढांचे का विस्तार, कौशल विकास केंद्र, आवास और बहुत कुछ से संबंधित हैं। ये कार्य एक ऐसे विकसित भारत के निर्माण के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप हैं, जहां गरीबों और वंचितों को सर्वांगीण विकास की सुविधा मिले।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com