वॉशिंगटन: अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की बड़ी बेटी मालिया का पीछा करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने जैर निल्टन कार्डसो को हिरासत में लिया है।

कार्डसो पर आरोप है कि उसने कई बार मालिया का पीछा किया। यहां तक कि उसने पूर्व में मालिया का पीछा कर व्हाइट हाउस में घुसने की भी कोशिश की थी। एक मौके पर तो वह मालिया के दफ्तर में भी घुस गया जहां पूर्व राष्ट्रपति की बेटी इंटर्न के तौर पर काम करती है। कार्डसो ने इस दौरान ओबामा से शादी करने की इच्छा जताई।
सीक्रेट सर्विस के एजेंट ने बताया कि कार्डसो एक मनोरोगी है। उसे जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है। गौरतलब है कि मालिया ओबामा उस समय दुनिया भर की मीडिया में छाई थीं जब उन्होंने सनडांस फिल्म फेस्टिवल में डकोटा ऐक्सेस पाइपलाइन के खिलाफ होने वाले आंदोलन में हिस्सा लिया था। मालिया ने जनवरी में देश के सबसे बड़े फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए जाने से मना कर दिया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features