बॉलीवुड के संजू बाबा यानि कि संजय दत्त 58 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म भूमि के डायरेक्टर ओमंग कुमार ने फिल्म का नया पोस्टर और संजय का लुक रिलीज करते हुए उन्हें स्पेशल बधाई दी.
ओमंग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्टर रिलीज करते हुए हैप्पी बर्थ बाबा ट्वीट किया.
View image on Twitter
वहीं ओमंग की वाइफ वनिता ने भी संजय को जन्मदिन की बधाई कुछ अलग ही अंदाज में देते हुए उन्हें विश किया.
अभी कुछ दिन पहले ही संजय दत्त की कमबैक फिल्म ‘भूमि’ का टीजर पोस्टर रिलीज हो किया गया था. पोस्टर में संजय दत्त का आधा चेहरा दिख रहा है और उनके मुंह से खून निकल रहा है.
फिल्म के डायरेक्टर ओमंग कुमार ने कहा- यह पोस्टर ऑडियंस के लिए बस टीजर है. बस इंतजार करिए. प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा- मैं हमारी फिल्म का पोस्टर रिलीज कर बहुत उत्साहित हूं. कैसी भी परिस्थिती रही हो, लेकिन संजय दत्त ने पूरी निष्ठा से अपना काम किया है. संजय दत्त का ऐसा अवतार लोगों ने पहले कभी नहीं देखा होगा.