ओलिंपिक पदक विजेता लुइस स्मिथ पर इस्लाम का ‘मजाक उड़ाने’ के आरोप के दो महीने का बैन लगा दिया है। ब्रिटिश जिमनेस्टिक संघ ने स्मिथ पर यह बैन लगाया है।
पिछले महीने सामने आए एक वीडियो में 27 वर्षीय ओलंपिक रजत पदक विजेता स्मिथ इस्लाम का ‘मजाक उड़ाते’ दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने पहले नमाज पढ़ने की एक्टिंग की और फिर जोर-जोर से ‘अल्लाह-हू-अकबर’ कहकर चिल्लाने लगे। इस वीडियो में उनके साथी ल्यूक कार्सन उनके पीछे अजीब हरकतें करते दिखाई दे रहे हैं।
इसी साल हुए रियो ओलंपिक खेलों में स्मिथ ने पॉमल हार्स स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता था। स्मिथ अपनी गलती के लिए पहले ही माफी मांग चुके हैं। चार बार पदक विजेता लुइस लंदन की विक्ट्री परेड और पिछले महीने बर्मिंगम पैलेस में ब्रिटिश पदक विजेताओं के लिए हुए सम्मान कार्यक्रम में भाग लेने के बजाय मस्जिद गए थे।