एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर सिविल कोड के नाम पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाया है। ओवैसी तीन तलाक को लेकर जो सवाल उठाए गए उनके बारे में सीधे बोलने से वे बचते रहे लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि इसमें किसी तरह के बदलावा को सहन नहीं किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार निजी कार्यक्रम में पहुंचे ओवैसी ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के दौरान जनता से किए जाने वाले वायदों को पूर्ण नहीं कर सकी है, जिसे लेकर लोगों को ध्यान हटाने हेतु सिविलकोड का सहारा लिया गया है।
इस दौरान उन्होंने उत्तरप्रदेश की लेकर सपा सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चाचा-भतीजे की लड़ाई में प्रदेश का बेड़ा-गर्क हो रहा है। उनका कहना था कि विकास की बेहद आवश्यकता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features