एस शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर लंबे समय से खूब चर्चा हो रही थी। आरआरआर की जोरदार सफलता के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि राम चरण एक बार फिर सिनेमाघरों में धमाल मचा देंगे, लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन थोड़े निराशाजनक रहे हैं। मूवी को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में 5 दिन लग गए और अब भी मूवी कमाई के मामले में संघर्ष कर रही है।
एक और पुष्पा 2 है जो 40 दिन के बाद भी जमकर नोट छाप रही है, दूसरी ओर गेम चेंजर को हफ्ते भर में ही बड़ा झटका लग गया है। कहा जा रहा है कि गेम चेंजर को बनाने में मेकर्स ने करीब 450 करोड़ रुपये खर्च किया है, लेकिन फिल्म एक हफ्ते में भी अपना बजट वसूल नहीं पाई है। सातवें दिन तो हद ही हो गई। फिल्म ने अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है।
गेम चेंजर को लगा झटका
पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी मारने वाली गेम चेंजर का 7वें दिन भारत में बुरा हाल हुआ। यूं तो मंडे से ही नॉन-वीकेंड है, लेकिन फिर भी फिल्म ठीक-ठाक कारोबार कर रही थी लेकिन गुरुवार को फिल्म को बड़ा झटका लगा है। सैकनिल्क के मुताबिक, गेम चेंजर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 4.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो अब तक का सबसे कम है। हालांकि, यह ऑफिशियल नंबर्स नहीं हैं। इसलिए जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।
इन भाषाओं में कमाई जारी
गेम चेंजर को तेलुगु के अलावा तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया था। दिन-ब-दिन फिल्म अन्य भाषाओं में लुढ़कती जा रही है। गुरुवार को मलयालम और कन्नड़ भाषा में कमाई जीरो हुई है। बाकी भाषाओं में मूवी ने कितना-कितना कमाया, जानिए यहां…
तेलुगु- 2.88 करोड़
तमिल- 54 लाख
हिंदी- 1.12 करोड़
दूसरी ओर पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) ने 43वें दिन करीब 65 लाख रुपये का कारोबार किया है।
गेम चेंजर की कहानी
यह एक ईमानदार आईएएस ऑफिसर की कहानी है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए बड़े-बड़े नेताओं से भी भिड़ जाता है। राम चरण और कियारा आडवाणी ने फिल्म में लीड रोल निभाया है।