350वें प्रकाशोत्सव में शामिल होने आई एक गर्भवती महिला ने पटना सिटी के कंगन घाट पर बने टेंट सिटी में एक बच्ची को जन्म दिया है। ऐसे में परिजनों ने उसका नाम कंगना रखा है। 

दरअसल, पटना सिटी में स्थित कंगन घाट अपने-आप में ऐतिहासिक महत्व को समेटे हुए है। बताया जाता है कि यहां गुरु गोविंद सिंह जी ने कंगन घाट पर कई बाल लीलाएं की थीं। बालक के रूप में गुरु गोविंद सिंह गंगा की लहरों से अटखेलियां करते थे। इस घाट पर एक दिन महाराज जी का कंगन गुम हो गया। उसके बाद से इस घाट का नाम कंगन घाट पड़ा।
बड़ी खबर: बक्सर सेंट्रल जेल से पांच खूंखार कैदी फरार
इसी घाट पर बने टेंट सिटी में रविवार को देर रात एक सिख श्रद्धालु परिवार को नवजात बच्ची के रूप में गुरू जी का तोहफा मिला। परिजनों ने इसे अच्छा संकेत मानकर बच्ची का नाम कंगना कौर रख दिया। सभी श्रद्धालुओं ने बच्ची को जन्म देने वाली मां प्रीति को धन्यवाद दिया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features