‘कंगुवा’ अभिनेता सू्र्या ने की बॉबी देओल की तारीफ

साउथ अभिनेता सूर्या अपनी फिल्म कंगुवा के प्रमोशन में बिजी हैं। सूर्या ने हाल ही में फिल्म कंगुवा के प्रमोशन के दौरान अपनी फिल्म और पसंदीदा सितारों को लेकर बात की। फिल्म कंगुवा के ऑडियो लॉन्च के दौरान सूर्या ने सभी को इस समारोह में आने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने, “अन रथथमुम एन रथथमुम वेरु वेरा” लाइन का इस्तेमाल किया। ‘कंगुवा’ फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी और अभिनेता बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं। लॉन्च इवेंट में सूर्या ने दोनों बॉलीवुड सितारों के लिए भी कुछ बातें कही हैं।

दिशा के आने पर चिल्लाने लगे प्रशंसक
ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान दिशा पटानी के आने पर प्रशंसक काफी उत्साहित हो गए और खुशी से चिल्लाने लगे। इस पर सूर्या ने कहा, आप यहां दिशा के लिए आए हैं या मेरे लिए। सूर्या ने इसके बाद दिशा से कहा, ‘आपके आने से ये लोग बहुत खुश हैं। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद’। बता दें कि दिशा फिल्म कंगुवा के जरिए तमिल सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं।

फिल्म का संगीत है बहुत ही खास
अभिनेता सूर्या के लिए फिल्म का संगीत बहुत ही खास है। सूर्या ने इस समारोह में कहा कि देवी श्री प्रसाद यानी डिएसपी भाई का मेरे फिल्म करियर में खास योगदान है। हमने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। उन्होंने कंगुवा में काम करने की बात सोची थी और फिल्म की हकीकत ने मुझे इस कल्पना को सच होते देखा है। इस फिल्म का संगीत बहुत ही खास है।

बॉबी देओल से भी कही ये बात
सूर्या ने बॉबी देओल से कहा, आप मेरे भाई की तरह हैं। आपका स्टारडम बहुत बड़ा है। जब वह सेट पर आते थे, तो ऐसा लगता था जैसे कोई सितारा जमीन पर उतर आया हो। सूर्या ने कहा कि कंगुवा बॉबी के प्रोजेक्ट में आने के बाद एक अखिल भारतीय फिल्म बन गई।

प्रभास के लिए बोले अभिनेता
अभिनेता सूर्या ने इस इवेंट में प्रभास के लिए बात की। सूर्या ने इस इवेंट में प्रभास के बारे में कहा वो सच्चे भाईचारे की मिसाल हैं। सूर्या ने प्रभास के साथ एक मनोरंजक एक्शन फिल्म में काम करने का अवसर पाने की अपनी इच्छा भी जताई। सूर्या और प्रभास एक दूसरे के साथ बहुत ही अच्छा रिश्ता साझा करते हैं। इस बात को सुनकर प्रशंसक भी उत्साहित हो गए। उन्होंने प्रभास के साथ काम करने की इच्छा जताई।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com