लखनऊ , 24 अक्टूबर। मऊ रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने शनिवार को एक महिला को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह बैग व गठरी में छुपाकर 43 कछुए पश्चिम बंगाल ले जा रही थी। मऊ जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की एक महिला प्लेटफार्म नम्बर-1 पर मौजूद पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेन का इंताजर कर रही थी। महिला के पास एक बैग व एक गठरी मौजूद थी। इस बीच जीआरपी को इस बात की सूचना मिली कि महिला के पास भारी संख्या में कछुए हैं। बस इसके बाद जीआरपी ने प्लेटफार्म पर मौजूद महिला को धर लिया। उसके बैग व गठरी की तलाशी ली गयी तो 43 कछुए मिली। पूछताछ की गयी तो महिला ने अपना नाम पश्चिम बंगाल निवासी इंदी बताया। उसने बताया कि पूर्वांचल व उसके आसपास के जनपदों में नदी व तालाब से कछुए को पकड़ कर वह पश्चिम बंगाल ले जा रही थी। पश्चिम बंगाल में कछुओ के मांस की बहुत मांग है और वहां उसको इसके बदले अच्छी रकम भी मिलती है। जीआरपी अब महिला व उसके अन्य सहयोगियों के बारे में पता लगा रही है।