रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी तैयारी कुछ महीने पहले से शुरू हो गई थी, मगर इसकी घोषणा इस साल काजोल की फोटो के साथ की जाने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि इस खास मौके पर काजोल पति अजय देवगन समेत पूरे परिवार के साथ मौजूद रहेंगी। म्यूजियम की टीम के ओर से कुछ सदस्य पहले ही काजोल से उनके लुक का नाप ले चुके हैं।
अपने अब तक के करियर में काजोल ने हर तरह की फिल्मों में काम किया है और उनके खाते में कई नामचीन अवॉर्ड्स भी हैं। इसके साथ ही वह बच्चों और महिलाओं से जुड़े कई सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी हैं।
इसेस पहले मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान काजोल ने ‘स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत’ की ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं लोगों से स्वच्छता दूत बनने और बेहतर कल के निर्माण में योगदान देने का आग्रह करती हूं’। बता दें कि काजोल के पति अजय देवगन ने पत्नी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।