कनाडा में एक बार फिर हमलावर ने पांच लोगों की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने बंदूकधारी को मार गिराया
कनाडा में एक बार फिर संदिग्ध हमलावर ने पांच लोगों की दोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बंदूकधारी को मार गिराया है। ओंटारियो की विशेष जांच टीम मामले की जांच कर रही है। हमलावर के बारे में पुलिस को अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
कनाडा के टोरंटो में रविवार देर रात अंधाधुंध फायरिंग से हड़कंप मच गया। फायरिंग में पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस बीच पुलिस ने बंदूकधारी को मार गिराने में कामयाबी हासिल की है। यॉर्क क्षेत्र पुलिस के प्रमुख जेम्स मैकस्वीन ने बताया कि, उनके एक अधिकारी ने कॉन्डो में संदिग्ध को गोली मार दी।