कन्नौज के छिबरामऊ में पुलिस पर हमले का आरोपी और हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआ यादव अब पुलिस और प्रशासन के निशाने पर है। उसकी आपराधिक गतिविधियों का रिकॉर्ड पुलिस के पास पहले से है। अब उसके आर्थिक साम्राज्य को भी एकत्र किया जा रहा है।
मंगलवार को राजस्व महकमे की टीम ने चार घंटे तक उसके मकान और खेतों की पैमाइश की। पुलिस पर हमला कर सुर्खियों में आया अशोक यादव उर्फ मुनुआ की आर्थिक कुंडली खंगालने के लिए मंगलवार को सुबह 10 बजे ही राजस्व महकमे की टीम उसके गांव पहुंच गई।
छिबरामऊ तहसील के नायब तहसीलदार भरत कुमार मौर्या के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक रामेंद्र सिंह, लेखपाल राजदीप सक्सेना, गजेंद्र सिंह, मनीष तिवारी, प्रीतम सिंह यादव व राजेश यादव धरनीधरपुर नगरिया गांव पहुंचे। टीम ने चार घंटे तक चारों तरफ से हिस्ट्रीशीटर के घर की पैमाईश की। दोपहर को एसडीएम उमाकांत तिवारी भी मौके पर पहुंचे और पैमाईश की जानकारी ली।
वारदात के बाद टूट गए सीसीटीवी कैमरे व लाइटें
पुलिस व हिस्ट्रीशीटर और उसके परिवार के बीच हुई मुठभेड़ से घर के ऊपर लगीं हाईमास्क लाइटें और सीसीटीवी कैमरे टूट गए। कैमरों की वायरिंग खेत व चकरोड में पड़ी हुई थी। हालांकि यह कैमरे और लाइटें किसने तोड़ी, यह ग्रामीणों में चर्चा का विषय रही।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features