बॉलीवुड में अपनी खास जग बना चुकीं आलिया भट्ट स्टाइल के मामले में हमेशा लाइम लाइट में रहती हैं। चाहे एयरपोर्ट लुक हो या फिर अवॉर्ड फंक्शन वो हर एक इवेंट में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहती हैं। लेकिन हाल में उनके ड्रेसिंग सेन्स के बारे में ऐसी चीज का पता चला है जिसे जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे।ज्यादातर सेलेब्रिटीज अपने ड्रेसिंग सेन्स पर काफी पैसे खर्च करते हैं ऐसे में आलिया इन सबसे अलग है। वैसे तो आलिया ब्रांड कॉन्शियस है लेकिन हाल ही में उनके बैग और ड्रेस की कीमत ने ये साबित कर दिया कि वो कपड़ों से ज्यादा अपने बैग को लेकर क्रेजी हैं और उस पर ज्यादा पैसे खर्च करना पसंद करती हैं।
कुछ दिन पहले ही आलिया का एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई। उन्होंने डेनिम जींस के साथ सफेद में नीले लाइन का लॉग कोट पहना हुआ था। इसके साथ ही हाथ में लाल रंग का बैग कैरी किया था। जो उनकी ड्रेस के साथ काफी अच्छा लग रहा था। ये बैग Givenchy ब्रांड का है जिसकी कीमत 59,000 रुपये है। वहीं दूसरी तरफ अगर आप उनकी ड्रेस की कीमत जानेंगे तो चौंक जाएंगे।
अब जरा आलिया की इस नीले रंग की मैक्सी ड्रेस को देखिए। जिसके ऊपर उन्होंने लॉग कोट के साथ बूट्स कैरी किए है। आलिया की ये ड्रेस Tommy Hilfiger ब्रांड की है। दिलचस्प बात ये हैं कि इस ड्रेस की कीमत बैग की कीमत से काफी कम है। यानी की 6000 रुपये। ऐसे में ये कहना तो लाजमी है कि आलिया कपड़ों से ज्यादा अपने बैग को लेकर ज्यादा क्रेजी है।