इंसान की किस्मत कब बदल जाए कुछ कहा नही जा सकता। कभी कभी रातों रात इंसान की किस्मत बदल जाती है। जैसे इस कपल की बदली है। जी हाँ, ऐसी ही एक स्टोरी रेडिट यूज़र ने शेयर की है जो वायरल हो रही है।
बता दे कि रेडिट पर Branik12 नाम से बने इस शख्स के यूजर आईडी से कई फोटोज़ अपलोड हुई हैं जिसमे ऐसी कुछ कहानी बयां होती है। दरअसल, कुछ साल पहले एक इस शख्स ने एक पुराना घर खरीदा था, और अपनी वाइफ के साथ नए घर में शिफ्ट हो गया। बाद में घर की हालत कुछ ठीक करवाई।
भारत में ही नहीं इन देशो में भी विवादित रही है ईवीएम मशीन
जब बेसमेंट की सीलिंग की सफाई कर रहे थे तो दोनों को एक पुराना लंच बॉक्स मिला जिसके अंदर कई सारे अख़बार थे। जिसे उन्होंने खोला तो उनकी किस्मत ही बदल गयी। बता दे कि ये अख़बार 1951 के समय के थे। जिसे देख लग रहा था कि ये रद्दी ही हैं।
लेकिन जब इन्हें हटाया तो उसके अंदर कुछ अमेरिकी डॉलर्स पड़े थे। जो काफी दुर्लभ हो चुके थे। जब इन डॉलर्स को गिना तो पता चला कि बॉक्स में कुल 15 लाख रुपए थे। अब इस कहानी को जिसने भी सुना वो हैरान ही रह गया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features