विशाल भारद्वाज ने अब तक कई फिल्मों में हीरो को विलेन से लड़ाया है, लेकिन इस बार वह दो बहनों आपस में लड़वाने जा रहे हैं। विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का नाम पहले छुरियां था और अब इसे पटाखा नाम के साथ लाया जा रहा है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में विशाल ने कहा था कि लोग उनकी फिल्म के टाइटल को लेकर काफी कन्फ्यूज थे कि फिल्म का नाम छुरियां है कि चूडिय़ां है या कुछ और। इसी वजह सेफिल्म का नाम बदल दिया गया।