कपिल ने ट्विटर पर चंदन व अली से तोड़े सारे रिश्ते नाते…

अभी हाल ही में देखा जाए तो कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के कपिल शर्मा के शो में वापसी को लेकर नई नई तरह की बाते सामने आ रही है. ऐसे में चैनल से जुडी एक और खबर इन दिनों मिल रही है, जिसमे चैनल की और से कहा गया है कि सुनील इस महीने के आखिर में कपिल शर्मा शो का हिस्सा होंगे. चैनल की और से कहा गया कि सुनील ग्रोवर ने कपिल से लड़ाई के पहले ही ऑफिसियल छुट्टी ले ली थी.

बाथटब में रिलेक्स कर रही यह प्रेग्नेंट बोल्ड बाला….देखे फोटो

वे अपनी इस छुट्टियों में अपने पर्सनल शो करना चाहते थे. परन्तु अब इन सब के बाद अभी हाल ही में मीडिया में ये खबरें सामने आईं थी सोनी टीवी ने टीआरपी गिरने के चलते कपिल को 1 महीने का वक्त दिया है. इस मामले में सोनी चैनल ने भी इन सभी को फिर से मिलाने का भरसक प्रयास किया है.

खबरें थी कि कपिल ने सुनील को अभी कुछ दिन पहले ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया था. अब खबरें हैं कि चंदन प्रभाकर और अली असगर को भी अनफॉलो कर दिया है. कहा रहा था कि कपिल सबकुछ ठीकठाक करना चाहते हैं. परन्तु इस सब के बाद भी शायद कपिल का यह मामला सुलझता नजर नहीं आ रहा है.    

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com