मुंबई। कपिल शर्मा पर छाये संकट के बादल छंटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। सार्वजानिक रूप में गाली-गलौच करने और बाद में उसका बिना पछतावा किये पुलिस में पैसा वसूली की शिकायत दर्ज़ करवाने वाले कपिल शर्मा का शो समय से पहले ही बंद हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक जिस टीवी चैनल पर कपिल का नया शो ‘ फ़ैमिली टाइम विथ कपिल’ प्रसारित होता है, उनके अधिकारियों ने कपिल शर्मा को साफ़ साफ़ कहा है कि या तो वो अपने किये की सार्वजानिक रूप से माफ़ी मांगे नहीं तो उनके शो को ऑफ़ एयर करने का फैसला ले लिया जायेगा। जानकारी के मुताबिक कई शूट्स रद्द करने और ख़राब तबियत की वजह से नए शो के भी अब तक सिर्फ़ पांच एपिसोड ही बैंक हो पायें हैं। पिछले महीने की 25 तारीख़ को शो शुरू हुआ था लेकिन एपिसोड्स बैंक नहीं हो पाने के कारण चैनल ने कपिल के पुराने कॉमेडी को का ही रिपीट टेलीकास्ट दिखाने का फैसला किया है। कपिल शर्मा ने लगातार शूटिंग कैंसिल की है, यह कहते हुए कि वह अभी ठीक नहीं हैं। इस बीच ये भी ख़बर है कि कपिल को अपने किये पर न तो कोई पछतावा है और न ही उन्होंने इससे कोई सबक लिया है। जानकारी के मुताबिक वो इस मामले में किसी से कोई माफ़ी नहीं मांगेगे। वैसे चैनल की तरफ़ से आधिकारिक तौर पर इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है कि कपिल का शो बंद किया जा रहा है। बता दें कि हाल ही में कपिल शर्मा ने एक फिल्म संपादक के ख़िलाफ़ सार्वजानिक रूप से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन पर पैसा वसूली का आरोप लगाया। सार्वजानिक की गई उनकी फोन की रिकार्डिंग में कपिल गाली-गलौच करते हुए भी नज़र आये और बाद में उन्होंने पुलिस में भी शिकायत की।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features