यदि आप झड़ते बालो की समस्या से परेशान है और कई उपाय कर के थक चुके है तो इस उपाय को आजमा सकते है. घर में कपूर का तेल बनाइए, ये बहुत ही सस्ता और आसान उपाय है. कपूर के तेल से न सिर्फ डैंड्रफ किन्तु बाल झड़ने की समस्या भी खत्म हो जाती है.आमतौर पर हानिकारक मानी जाने वाली, बीयर के ये फायदे जानेंगे तो चौंक जाएंगे आप!
कपूर के तेल की मसाज न सिर्फ शरीर के रक्त संचार को बढाती है बल्कि इससे तनाव में भी राहत मिलती है. इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक तत्व डैंड्रफ दूर करने में मददगार है. कपूर का तेल बनाना बहुत आसान है. वैसे तो यह मार्केट में भी उपलब्ध है, किन्तु आप घर पर ही इसे तैयार कर सकते है. नारियल के तेल में कपूर के टुकड़े डाल कर एक एयर टाइट डिब्बे में बंद कर दे.
जब भी इस तेल को इस्तेमाल करे, बालो की जड़ो में लगाए और 15-20 मिनट तक सिर की हल्की मसाज करे. बालों को पांच मिनट के लिए स्टीम दे कर बालो पर शैंपू करे. कपूर हर किसी को सूट नहीं करता है, ऐसी स्थिति में स्किन पर एक पैच टेस्ट जरूर कर ले.