टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आज आईसीसी अवॉर्ड्स में दबदबा बनाया और खेल के सभी फॉर्मेट्स में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें साल का बेस्ट क्रिकेटर और कप्तान चुना गया.
आईसीसी द्वारा जारी बयान में कोहली ने कहा, ‘आईसीसी का 2017 का बेस्ट क्रिकेटर बनकर सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीतना और साथ ही आईसीसी का साल का वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनना काफी मायने रखता है.’
कोहली ने कहा, ‘मैंने 2012 में भी यह जीता था, लेकिन पहली बार गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीती और यह मेरे लिए बड़ा सम्मान है. यह वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बड़ा है और दो भारतीयों का लगातार इसे जीतना इसे और अधिक विशेष बनाता है.’
यह लगातार दूसरी बार है जब किसी भारतीय खिलाड़ी को साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया. पिछले साल आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को यह सम्मान मिला था. कोहली के अलावा चार अन्य भारतीय क्रिकेटरों को भी आईसीसी की साल की बेस्ट टेस्ट और वनडे टीम में जगह मिली.
टेस्ट टीम में जहां चेतेश्वर पुजारा और रविचंद्रन अश्विन ने जगह बनाई वहीं वनडे टीम में जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा को चुना गया.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features