कमल हासन के जन्मदिन पर उनकी फिल्म ठग लाइफ का टीजर जारी हो गया है। इस फिल्म का टीजर देख प्रशंसकों को अब ट्रेलर और फिल्म रिलीज का इंतजार है।
कमल हासन और मणि रत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ठग लाइफ’ की रिलीज की तारीख सामने आ गई है। फिल्म 5 जून 2025 को रिलीज होने वाली है। आज यानी 7 नवंबर को अभिनेता के जन्मदिन पर निर्माताओं ने फिल्म का टीजर रिलीज किया है। साथ ही फिल्म को लेकर ये घोषणा भी की है।
कुछ ऐसा है ठग लाइफ का टीजर
ठग लाइफ के टीजर में कमल हासन की एक छोटी सी झलक दिखाई पड़ती है। इसमें वे दुश्मनों से लड़ते नजर आ रहे हैं। कमल हासन की फिल्म में ऊंचे पहाड़, बर्फ दिख रहा है। फिल्म अतीत के पन्नों को साथ जोड़ती नजर आ रही है। इस टीजर को देखने के बाद ही प्रशंसकों ने इस फिल्म की रिलीज और ट्रेलर का इंतजार करना शुरू कर दिया है।
ये सितारे आएंगे नजर
ठग लाइफ में निर्माता और अभिनेता कमल हासन के अलावा, फिल्म में कमल हासन, त्रिशा, अभिराम, नासिर, अली फजल, पंकज त्रिपाठी, गौतम कार्तिक, जोजू जॉर्ज, ऐश्वर्या लक्ष्मी और वैयापुरी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
एआर रहमान ने बनाया है संगीत
कमल हासन की इस फिल्म को गैंगस्टर ड्रामा बताया जा रहा है। फिल्म का संगीत एआर रहमान ने दिया है। पिछले साल कमल हासन के जन्मदिन से पहले निर्माताओं ने फिल्म के शीर्षक से पर्दा उठाया था। कमल हासन और मणिरत्नम इस फिल्म के लिए फिर से साथ आ रहे हैं।
‘अमरण’ में बतौर निर्माता सामने आए कमल हासन
तमिल फिल्म ‘अमरण’ में साई पल्लवी और शिवकार्तिकेयन के अभिनय को सराहा जा रहा है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है। यह फिल्म शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब इंडियाज मोस्ट फियरलेस: ट्रू स्टोरिज ऑफ मॉडर्न मिलिट्री हीरोज की एक सच्ची कहानी पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन राजकुमार निर्देशन राजकुमार पेरियासामी ने किया है और इसका निर्माण राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल और सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया ने किया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features