संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ का बेशक करणी सेना विरोध कर रही हो लेकिन फिल्म को देखने की दर्शकों की उत्सुकता विरोध से कहीं ज्यादा है। बेशक गुजरात और राजस्थान के कई इलाकों में अब तक फिल्म का विरोध जारी है लेकिन जिन शहरों में इस फिल्म की स्क्रीनिंग की जा रही है उसके लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
आखिर क्यों, तैमूर और इनाया को साथ छोड़ने से डरते हैं सैफ और सोहा
फिल्म के ट्विटर हैंडल पर फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए लिंक शेयर किया गया है और फैन्स को रिलीज के एक दिन पहले यानी 24 जनवरी को फर्स्ट डे फर्स्ट शो बुक करवाने के लिए जानकारी दी गई है। बैन के बाद फिल्म को लेकर उत्साह कुछ ज्यादा बढ़ गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features