मुंबई : करण जौहर ने रविवार रात को अपने घर पर पार्टी रखी थी. इस पार्टी में बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं. करण ने यह पार्टी अपनी फैशन डिज़ाइनर फ्रेंड क्रिस्टिन के लिए रखी थी, जो इन दिनों भारत आई हुई हैं. करण की पार्टी की शानदार तस्वीरें देखकर अंदाजा लग जाएगा कि सभी ने इस पार्टी को एन्जॉय किया.
हर पार्टी की शान करीना, मलाइका और अमृता हैं. ये जिस पार्टी में होती हैं वहां धूम मचना जरूरी है. इनकी तस्वीरें तो शानदार होती ही हैं लेकिन अन्य स्टार्स की तस्वीरों भी जानदार हैं. सबसे अनोखी और दिल जीतने वाली तस्वीर तो आलिया भट्ट और श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर की है.
करण अक्सर अपने घर पर पार्टी ऑर्गनाइज करते रहते हैं. करण की पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स की चमक कभी फीकी नहीं पड़ती है. हाल ही में करण सेरोगेसी से दो बच्चों के पिता बने हैं.