लगता है सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी फिल्ममेकर्स को खूब पसंद आ रही है। दोनों अब तक कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं और जल्द ही अली अब्बास जफर की आने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में दिखेंगे। खबरें हैं कि डायरेक्टर करण जौहर भी दोनों को अपनी अगली फिल्म में लेना चाहते हैं।

यह भी पढ़े: जो ‘मि. इंडिया’ से स्टार बनी थी नन्ही ‘टीना’, अब कर रही है ये काम, जानिये
सूत्रों के अनुसार करण जौहर के होम प्रोडक्शन में बनने वाली एक फिल्म में सलमान और कैटरीना की जोड़ी दिख सकती है। करण अपनी अगली निर्देशित फिल्म में तो रणबीर कपूर के साथ काम कर रहे हैं लेकिन प्रोडक्शन के अंदर बनने वाली फिल्म में वो चाहते हैं कि सलमान और कैटरीना ही हों।
आपको बता दें कि इस फिल्म में पहले कैटरीना के ऑपोजिट पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान दिखने वाले थे लेकिन इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स असोसिएशन द्वारा पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन कर देने के बाद करण इस फिल्म में सलमान खान को लेना चाहते हैं।
सलमान खान के लिए इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर भी दोबारा काम किया जा रहा है ताकि उनके अनुसार कैरेक्टर को ढाला जा सके। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है।
										
									 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					