मुम्बई : बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर के लिए बुधवार को दिन उनकी जिंदगी के लिए सबसे अहम व खास दिन रहा। कल करण के बच्चों को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है।
बता दें करण के दोनों बच्चे ही प्री.मैच्योर थे जिस वजह से उन्होंने एनआईसीयू में एडमिट किया गया था। लेकिन अब दोनों को छुट्टी मिल गई है। बच्चों को घर ले जाते हुए करण की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में एक बच्चे को करण ले कर जा रहे हैंए तो एक बच्चा एक महीला के गोद में है। बता दें कि करण ने अपने बच्चों का नाम अपने माता-पिता के नाम पर रखा है। बेटी का नाम रूही रखा है, जो उनकी मां के नाम हीरू का उल्टा शब्द है। बेटे का नाम करण ने यश ही रखा है जो उनके पिता का नाम है।