करवा चौथ का दिन हर शादीशुदा महिला के लिए बहुत खास होता है। इस दिन हर महिला सबसे सुदंर दिखना चाहती है। ऐसे में इस बार के फैशन ट्रेंड्स पर पर एक बार नजर जरूर डाल लें।
करवा चौथ स्पेशल: जानिए मेहंदी के ऐसे दमदार नुस्खे, जो गाढ़ा कर देंगे रंग
अगर आप साड़ी पहनती हैं तो इस सिंपल जॉर्जेट साड़ी को एम्बेलिश्ड, कॉंट्रैस्टिंग ब्लाउज के साथ पहनें। साथ ही, इसके साथ खुद को मंगलसूत्र और चूड़ियों के साथ एक्सेसराइज करें। आज कल डिजाइनर साड़ी का खूब चलन है। सबसे खास बात ये है कि ऐसी साड़ी पहनने से आप रॉयल लुक में नजर आंएगी। डिजाइनर साड़ी खरीदने जा रही हैं तो रेड कलर का चुनाव करें।